// President Message – Shree Agarsen Mahila PG College | RPDinfotech.com

President Message

अध्यक्ष जी का सन्देश
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की कलम से

शिक्षा न केवल अपने आप में एक लक्ष्य है, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की एक प्रबल वाहक भी है। जीवन में मिला एक अच्छा शिक्षक एक दिशाहीन छात्र/छात्रा को भी आदर्श नागरिक में बदल देने की सामर्थ्य रखता है, इसी श्रृंखला में भरतपुर शहर के अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों ने बालिका शिक्षा को गति देने का उद्देश्य रखते हुए भरतपुर शहर में बालिकाओं की शिक्षा के लिए सन् 1988 में इस महिला विद्यापीठ की स्थापना की गई। सन् 1988 से लेकर अब तक श्री अग्रसेन महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय , भरतपुर ने अपनी छात्राओं को सर्वांगमुखी व्यक्तित्व निर्माण का अवसर प्रदान कर रहा है और शैक्षिक गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए निरन्तर नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। परीक्षा परिणाम एवं ढांचागत सुविधाओं में निरन्तर सुधार, नवीनतम शिक्षण अधिगम के तरीके और शिक्षकों के प्रषिक्षण पर ध्यान केन्द्रित करना आदि सभी युक्तियों ने इस महाविद्यालय को दूसरे सभी शिक्षण संस्थानों के शिखर पर स्थापित करने हेतु उत्कृष्ट ‘ब्रांड’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वर्तमान परिदृश्य में बदलती हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज यह आवश्यक हो गया है कि ज्ञान का विस्तार न केवल अध्यापन और कार्यप्रणाली के सन्दर्भ में ही हो बल्कि विषयवस्तु की गहनता के सन्दर्भ में भी होना आवश्यक है। युवा पीढी के गिरते हुए नैतिक मूल्यों के सन्दर्भ में यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि शिक्षण व्यवसाय एवं शैक्षिक संस्थानों के प्रति उचित श्रद्वा भाव पैदा किया जाये और शिक्षक – शिक्षिकाओं को समाज में यथोचित सम्मान दिया जाये। मैैं यहां उल्लेख करना चाहूंगा कि एक सृजनशील समाज की जडें सशक्त शिक्षा प्रणाली में ही निहित है। अतः इस संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं का प्राथमिक उद्देशय छात्राओं को सकारात्मक सोच और कौशल के साथ श्रेष्ठ मानव बनाने की शिक्षा प्रदान करना और राष्ट्र निर्माण के कार्य में भाग लेने योग्य बनाना है। उत्कृष्ठ शिक्षकों का कार्य साधारण लोगों को असाधारण प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है।

निसन्देह श्री अग्रवाल शिक्षा समिति, भरतपुर द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में कुशल एवं प्रतिशिष्ट शिक्षकों का कोई अभाव नहीं है। सभी शिक्षक शिक्षकाऐं नवीन अवसरों, चुनोतियों और जिम्मेदारियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखते हुए विपरीत परिस्थितियों से निपटने में सर्वथा सक्षम हैं। मैं पूर्ण आश्वत हूं कि श्री अग्रसेन महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय , भरतपुर के शिक्षक शिक्षकाऐं समाज का मार्गदर्शन पूर्ण निष्ठा से कर रहे है। और भविष्य में भी करते रहेगें। मुझे विश्वास है कि मैं और मेेरे सभी साथी मिलकर आगामी वर्षो में अपनी सत्यनिष्ठा और उत्कृष्टा से नवीन आयाम स्थापित करेगें व श्री अग्रसेन महिला विद्यापीठ को शिक्षा जगत उत्कृष्ट ‘ब्रांड’ बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।

जय हिन्द!

 

अध्यक्ष अनिल अग्रवाल